Hanuman Chalisa Bengali |  Pdf Hanuman Chalisa | Hanuman Chalisa In Marathi | Hanuman Chalisa Written | Hanuman Chalisa Hanuman Chalisa 

0 0
Read Time:12 Minute, 6 Second

Hanuman Chalisa Written | Hanuman Chalisa Hanuman Chalisa

हनुमान चालीसा अर्थ सहित

।।दोहा।।

श्री गुरु चरण सरोज रजए निज मन मुकुर सुधार,

बरनौ रघुवर बिमल जसु ए जो दायक फल चारि,

बुद्धिहीन तनु जानि के ए सुमिरौ पवन कुमार,

बल बुद्धि विद्या देहु मोहि हरहु कलेश विकार|

अर्थ. श्री गुरु महाराज के चरण कमलों की धूलि से अपने मन रूपी दर्पण को पवित्र करके श्री रघुवीर के निर्मल यश का वर्णन करता हूंए जो चारों फल धर्मए अर्थए काम और मोक्ष को देने वाला है। हे पवन कुमार! मैं आपको सुमिरन करता हूं। आप तो जानते ही हैं कि मेरा शरीर और बुद्धि निर्बल है। मुझे शारीरिक बलए सद्‍बुद्धि एवं ज्ञान दीजिए और मेरे दुखों व दोषों का नाश कर दीजिए।

Hanuman Chalisa Bengali | Hanuman Chalisa In Marathi

।।चौपाई।।

जय हनुमान ज्ञान गुन सागरए जय कपीस तिंहु लोक उजागर,

रामदूत अतुलित बल धामा अंजनि पुत्र पवन सुत नामा |

अर्थ. श्री हनुमान जी! आपकी जय हो। आपका ज्ञान और गुण अथाह है। हे कपीश्वर! आपकी जय हो! तीनों लोकोंए स्वर्ग लोकए भूलोक और पाताल लोक में आपकी कीर्ति है। हे पवनसुत अंजनी नंदन! आपके समान दूसरा बलवान नहीं है।

महाबीर बिक्रम बजरंगी कुमति निवार सुमति के संगी,

कंचन बरन बिराज सुबेसाए कान्हन कुण्डल कुंचित केसा |

अर्थ. हे महावीर बजरंग बली!आप विशेष पराक्रम वाले है। आप खराब बुद्धि को दूर करते हैए और अच्छी बुद्धि वालों के साथीए सहायक है। आप सुनहले रंगए सुन्दर वस्त्रोंए कानों में कुण्डल और घुंघराले बालों से सुशोभित हैं।

हाथ ब्रज औ ध्वजा विराजे कान्धे मूंज जनेऊ साजे,

शंकर सुवन केसरी नन्दन तेज प्रताप महा जग बन्दन|

अर्थ. आपके हाथ में बज्र और ध्वजा है और कन्धे पर मूंज के जनेऊ की शोभा है। शंकर के अवतार! हे केसरी नंदन आपके पराक्रम और महान यश की संसार भर में वन्दना होती है।

Pdf Hanuman Chalisa | Jai Hanuman Chalisa Lyrics In Hindi

विद्यावान गुनी अति चातुर राम काज करिबे को आतुर,

प्रभु चरित्र सुनिबे को रसिया रामलखन सीता मन बसिया|

अर्थ. आप प्रकान्ड विद्या निधान हैए गुणवान और अत्यन्त कार्य कुशल होकर श्री राम के काज करने के लिए आतुर रहते है। आप श्री राम चरित सुनने में आनन्द रस लेते है। श्री रामए सीता और लखन आपके हृदय में बसे रहते है।

सूक्ष्म रूप धरि सियंहि दिखावा बिकट रूप धरि लंक जरावा,

भीम रूप धरि असुर संहारे रामचन्द्र के काज सवारे|

अर्थ. आपने अपना बहुत छोटा रूप धारण करके सीता जी को दिखलाया और भयंकर रूप करके लंका को जलाया। आपने विकराल रूप धारण करके राक्षसों को मारा और श्री रामचन्द्र जी के उद्‍देश्यों को सफल कराया।

लाये सजीवन लखन जियाये श्री रघुबीर हरषि उर लाये,

रघुपति कीन्हि बहुत बड़ाई तुम मम प्रिय भरत सम भाई|

अर्थ. आपने संजीवनी बूटी लाकर लक्ष्मण जी को जिलाया जिससे श्री रघुवीर ने हर्षित होकर आपको हृदय से लगा लिया। श्री रामचन्द्र ने आपकी बहुत प्रशंसा की और कहा कि तुम मेरे भरत जैसे प्यारे भाई हो।

सहस बदन तुम्हरो जस गावें अस कहि श्रीपति कण्ठ लगावें,

सनकादिक ब्रह्मादि मुनीसा नारद सारद सहित अहीसा|

अर्थ. श्री राम ने आपको यह कहकर हृदय से लगा लिया की तुम्हारा यश हजार मुख से सराहनीय है। श्री सनकए श्री सनातनए श्री सनन्दनए श्री सनत्कुमार आदि मुनि ब्रह्मा आदि देवता नारद जीए सरस्वती जीए शेषनाग जी सब आपका गुण गान करते है।

Hanuman Chalisa English | Hanuman Chalisa Telugu Lyrics

जम कुबेर दिगपाल कहां ते कबि कोबिद कहि सके कहां ते,

तुम उपकार सुग्रीवहिं कीन्हा राम मिलाय राज पद दीन्हा|

अर्थ. यमराजए कुबेर आदि सब दिशाओं के रक्षकए कवि विद्वानए पंडित या कोई भी आपके यश का पूर्णतः वर्णन नहीं कर सकते। आपने सुग्रीव जी को श्रीराम से मिलाकर उपकार कियाए जिसके कारण वे राजा बने।

तुम्हरो मन्त्र विभीषन माना लंकेश्वर भये सब जग जाना,

जुग सहस्र जोजन पर भानु लील्यो ताहि मधुर फल जानु|

अर्थ. आपके उपदेश का विभिषण जी ने पालन किया जिससे वे लंका के राजा बनेए इसको सब संसार जानता है। जो सूर्य इतने योजन दूरी पर है कि उस पर पहुंचने के लिए हजार युग लगे। दो हजार योजन की दूरी पर स्थित सूर्य को आपने एक मीठा फल समझकर निगल लिया।

प्रभु मुद्रिका मेलि मुख मांहि जलधि लांघ गये अचरज नाहिं,

दुर्गम काज जगत के जेते सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते|

अर्थ. आपने श्री रामचन्द्र जी की अंगूठी मुंह में रखकर समुद्र को लांघ लियाए इसमें कोई आश्चर्य नहीं है। संसार में जितने भी कठिन से कठिन काम होए वो आपकी कृपा से सहज हो जाते है।

Hanuman Chalisa Lyrics In Tamil | Hanuman Chalisa Bhajan

राम दुवारे तुम रखवारे होत न आज्ञा बिनु पैसारे,

सब सुख लहे तुम्हारी सरना तुम रक्षक काहें को डरना|

अर्थ. श्री रामचन्द्र जी के द्वार के आप रखवाले हैए जिसमें आपकी आज्ञा बिना किसी को प्रवेश नहीं मिलता अर्थात् आपकी प्रसन्नता के बिना राम कृपा दुर्लभ है। जो भी आपकी शरण में आते हैए उस सभी को आनन्द प्राप्त होता हैए और जब आप रक्षक हैए तो फिर किसी का डर नहीं रहता।

आपन तेज सम्हारो आपे तीनों लोक हांक ते कांपे

भूत पिशाच निकट नहीं आवें महाबीर जब नाम सुनावें|

अर्थ. आपके सिवाय आपके वेग को कोई नहीं रोक सकताए आपकी गर्जना से तीनों लोक कांप जाते है। जहां महावीर हनुमान जी का नाम सुनाया जाता हैए वहां भूतए पिशाच पास भी नहीं फटक सकते।

नासे रोग हरे सब पीरा जपत निरंतर हनुमत बीरा,

संकट ते हनुमान छुड़ावें मन क्रम बचन ध्यान जो लावें|

अर्थ. वीर हनुमान जी! आपका निरंतर जप करने से सब रोग चले जाते है और सब पीड़ा मिट जाती है। हे हनुमान जी! विचार करने मेंए कर्म करने में और बोलने मेंए जिनका ध्यान आपमें रहता हैए उनको सब संकटों से आप छुड़ाते है।

Shree Hanuman Chalisa Lyrics | Hanuman Chalisa Kannada

सब पर राम तपस्वी राजा तिनके काज सकल तुम साजा,

और मनोरथ जो कोई लावे सोई अमित जीवन फल पावे|

अर्थ. तपस्वी राजा श्री रामचन्द्र जी सबसे श्रेष्ठ हैए उनके सब कार्यों को आपने सहज में कर दिया। जिस पर आपकी कृपा होए वह कोई भी अभिलाषा करें तो उसे ऐसा फल मिलता है जिसकी जीवन में कोई सीमा नहीं होती।

चारों जुग परताप तुम्हारा है परसिद्ध जगत उजियारा,

साधु संत के तुम रखवारे। असुर निकंदन राम दुलारे|

अर्थ. चारो युगों सतयुगए त्रेताए द्वापर तथा कलियुग में आपका यश फैला हुआ हैए जगत में आपकी कीर्ति सर्वत्र प्रकाशमान है। हे श्री राम के दुलारे! आप सज्जनों की रक्षा करते है और दुष्टों का नाश करते है।

Hanuman Chalisa In Telugu | Hanuman Chalisa Image

अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता। अस बर दीन्ह जानकी माता,

राम रसायन तुम्हरे पासा सदा रहो रघुपति के दासा|

अर्थ. आपको माता श्री जानकी से ऐसा वरदान मिला हुआ हैए जिससे आप किसी को भी आठों सिद्धियां और नौ निधियां दे सकते है। आप निरंतर श्री रघुनाथ जी की शरण में रहते हैए जिससे आपके पास बुढ़ापा और असाध्य रोगों के नाश के लिए राम नाम औषधि है।

तुम्हरे भजन राम को पावें जनम जनम के दुख बिसरावें,

अन्त काल रघुबर पुर जाई जहां जन्म हरि भक्त कहाई|

अर्थ. आपका भजन करने से श्री राम जी प्राप्त होते है और जन्म जन्मांतर के दुख दूर होते है। अंत समय श्री रघुनाथ जी के धाम को जाते है और यदि फिर भी जन्म लेंगे तो भक्ति करेंगे और श्री राम भक्त कहलाएंगे।

और देवता चित्त न धरई हनुमत सेई सर्व सुख करई,

संकट कटे मिटे सब पीरा जपत निरन्तर हनुमत बलबीरा|

अर्थ. हे हनुमान जी! आपकी सेवा करने से सब प्रकार के सुख मिलते हैए फिर अन्य किसी देवता की आवश्यकता नहीं रहती। हे वीर हनुमान जी! जो आपका सुमिरन करता रहता हैए उसके सब संकट कट जाते है और सब पीड़ा मिट जाती है।

जय जय जय हनुमान गोसाईं कृपा करो गुरुदेव की नाईं,

जो सत बार पाठ कर कोई छूटई बन्दि महासुख होई|

अर्थ. हे स्वामी हनुमान जी! आपकी जय होए जय होए जय हो! आप मुझ पर कृपालु श्री गुरु जी के समान कृपा कीजिए। जो कोई इस हनुमान चालीसा का सौ बार पाठ करेगा वह सब बंधनों से छूट जाएगा और उसे परमानन्द मिलेगा।

जो यह पढ़ै हनुमान चालीसा होय सिद्धि साखी गौरीसा,

तुलसीदास सदा हरि चेरा कीजै नाथ हृदय मंह डेरा|

Hanuman Chalisa In Hindi Lyrics | Hanuman Chalisa Sunao

पवन तनय संकट हरन मंगल मूरति रूप,

राम लखन सीता सहित हृदय बसहु सुर भूप|

अर्थ. हे संकट मोचन पवन कुमार! आप आनंद मंगलों के स्वरूप हैं। हे देवराज! आप श्री रामए सीता जी और लक्ष्मण सहित मेरे हृदय में निवास कीजिए।

 

 

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Shukdev Nautiyal

Learn More →

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *